खरीदें ये शानदार स्मार्ट टीवी और उठाएं आकर्षक ऑफर्स का लाभ!
नई दिल्ली,VON NEWS: फेस्टिवल सीजन में सभी को सेल का इंतजार रहता है क्योंकि सेल में कई डिवाइसेज पर भारी छूट और ऑफर्स की सुविधा मिलती है। ऐसे में यूजर्स नया स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चल रही दिवाली सेल में हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि Amazon great Indian Festival sale में आपको कई डिवाइस ऑफर्स में उपलब्ध हो जाएंगे। दिवाली पर अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है।
अगर आप Shinco ब्रांड का टीवी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Amazon great Indian Festival sale में इसका 32 इंच वाला एचडी रेडी एलईडी टीवी केवल 8,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि स्मार्ट टीवी Shinco SO328AS को आप केवल 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 20W स्पीकर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 8GB इंटरनल मेमोरी समेत कई शानदार फीचर्स की सुविधा मिलेगी।
इस सेल OnePlus के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 13,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि 43 इंच वाला मॉडल 23,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं Q1 सीरीज को 62,899 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। एंड्राइड ओएस पर आधारित इन टीवी में शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस और बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी मिलेगी। साथ ही Netflix, Pलने
Xiaomi के स्मार्ट टीवी पर भी भारी छूट दी जा रही है। दिवाली सेल के दौरान Mi TV 4A के 32 इंच मॉडल को 13,499 रुपये और 43 इंच मॉडल को 22,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं आप Mi TV 4X के 50 इंच मॉडल को 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसका 55 इंच मॉडल 36,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
Realme स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी सेगमेंट में भी अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी ने हाल ही में SLED तकनीक से लैस 55 इंच वाल SLED टीवी भारत में लॉन्च किया था। जो कि 3,000 रुपये के साथ 39,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। वहीं Realme TV 32 इंच मॉडल को 12,999 रुपये और 43 इंच मॉडल को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।