डॉ आर के वर्मा की ऐतिहासिक पुस्तक “देहरादून के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास ” का विमोचन आज

देहरादून : वॉयस ऑफ नेशन : उत्तराखंड के लेखक,इतिहासकार,वरिष्ठ पत्रकार,फिल्म शास्त्री व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संगठन के संरक्षक डॉ आर के वर्मा की इतिहास रचने जा रही पुस्तक “देहरादून के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास ” का विमोचन आज 1 नवम्बर 2020 को प्रात : 11 बजे होटल पेसिफिक में किया जाएगा ।

आपको बता दे की इससे पूर्व डॉ आर के वर्मा के कई महत्वपूर्ण ग्रंथ व पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है

जिन्हे देश दुनिया में सराहा गया है व उनकी प्रशंसा की गई है

जिनमें  “फिल्मोग्राफी साइलेंट सिनेमा “

देहरादून में आजाद हिन्द के फौज ” आदि प्रमुख है जो अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर महत्वपूर्ण आंकी गई है ।

 

उक्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक ,श्री अशोक वर्मा,  आशा मनोरमा डोबरियाल, सुभाष जॉली व संजीव वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम कि अध्यक्षता उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार श्री राम प्रताप बहुगुणा करेंगे व पुस्तक का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया जाएगा ।

वॉयस आफ नेशन 24 x 7 की टीम की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं व   परम आदरणीय डॉ आर के वर्मा  जी  व श्रीमती स्नेह वर्मा जी को हार्दिक बधाई ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button