आज दो भाइयों की होगी टक्कर, कौन जीतेगा मुकाबला?
नई दिल्ली,VON NEWS. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन 41वें मुकाबले में आज शाम दो भाइयों की टक्कर देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से हुआ था।
इस मैच में दो भाई आमने सामने थे आज भी से दीपक चाहर और राहुल चाहर एक दूसरे सामने होंगे। पहले मैच में बड़े भाई यानी दीपक की टीम चेन्नई ने छोटे भाई की टीम मुंबई को हराया था। अब मामला उल्टा हो चुका है।
मुंबई और चेन्नई के बीच आज होने वाला आज का मुकाबला दीपक चाहर और राहुल चाहर के गेंदबाजी प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। दोनों ही खिलाड़ी टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।
बड़े भाई दीपक चेन्नई की तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालते हैं तो छोटा भाई राहुल मुंबई के स्पिनर का जिम्मा उठाता है। पहले मुकाबले में बेशक चेन्नई ने जीत हासिल की थी लेकिन तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है। चेन्नई लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है जबकि मुंबई खिताब जीतने की बड़ी दावेदार है।