प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पदाधिकारियों की सूची फोन नंबर तक नही
देहरादून 🙁 वॉयस ऑफ नेशन ) यदि आपको प्रदेश भाजपा के किसी पदाधिकारी के बारे में जानना है या फ़ोन नंबर चाहिए तो आपको दो-तीन दिन रुकना पड़ेगा तभी नंबर मिलेगा पर हाथों हाथ कार्यालय जाने पर भी सम्भव नही ।
आज ऐसा ही कुछ प्रत्यक्ष रूप से हुआ जब यह समाचार लेखक भाजपा मुख्यालय पर गए और प्रदेश प्रवक्ता श्री सुयाल से कहा कि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट व फ़ोन नंबर चाहिए तो उन्होंने कहा कि आप कार्यालय सचिव बैठे है वो आपको उपलब्ध करवा देंगे फिर जब कार्यालय सचिव कौस्तुभ जोशी से भेँट की तो उन्होंने कहा कि अभी तो नही है पर 2 से 3 दिन में उपलब्ध करवा देँगे । मजे की बात यह भी है कि उस समय पुनीत मित्तल भी वहीं बैठे थे ।
तो बंशी दा देख लीजिए आपके कार्यालय का जलवा । आगे क्या कहे….