केरल स्टेट लॉटरी के नतीजे जारी, 75 लाख रुपये का पहला इनाम, कैसे करें क्लेम

कोची. केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट ने लॉटरी Win Win W-557 का आज रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके पहले यह रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया जाना था, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाकर 5 जून कर दिया गया. इस लॉटरी में पहला प्राइज 75 लाख रुपये का निकला है, जबकि दूसरा प्राइज 5 लाख रुपये का है. तीसरे प्राइज की रकम 1 लाख रुपये है. इस लॉटरी में 8,000 रुपये का एक कॉन्सोलेशन प्राइज भी है.

कब और कैसे देख सकेंगे रिजल्ट्स
आज दोपहर 3 बजे से लाइव रिजल्ट्स के इसकी घोषणा की गई है. इसके आधिकारिक वेबसाइट पर 4 बजे के बाद से रिजल्ट देखा जा सकता है. ये वेबसाइट https://www.keralalotteryresult.net/ और http://www.keralalotteries.com/ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button