SpaceX का स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर उतरा, एतिहासिक कामयाबी SEE here LIVE
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अपने स्पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) में उतारने में एतिहासिक कामायाबी पाई है. स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान के जरिए स्पेस में गए अंतरिक्ष यात्री डग हर्ली और बॉब बेन्कन इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पहुंच चुके हैं. उनका अंतरिक्ष यान स्पेस सेंटर पर डॉक कर चुका है. इसी के साथ स्पेसएक्स का एतिहासिक मिशन पूरा हो गया है.
नासा के क्रू के दो लोगों को लेकर फाल्कन 9 रॉकेट शनिवार को 8 बजकर 22 मिनट पर उड़ान भरा था. ये दुनिया का पहला ऐसा स्पेस मिशन है, जिसे निजी कंपनी अंजाम दे रही है.
अरबपति एलन मस्क की कंपनी इस स्पेस मिशन को अंजाम दे रही है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने स्पेसएक्स के अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस सेंटर में भेजा है. 9 साल बाद पहली बार अमेरिका ने कोई मानव सहित मिशन को अंतरिक्ष में भेजा है.