उत्तराखंड में 3.84 हुआ कोरोना डबलिंग रेशों, 80 प्रतिशत या 4 दिन में डबल पर हो जायेगा रेड जोन
देहरादून : “वॉयस ऑफ नेशन : उत्तराखंड में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है और ऐसे में सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है कि बेहतर से बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाए व आज सरकार ने इसके लिए 2 आठ सदस्य एक्सपर्ट कमेटीयो का भी गठन कर दिया है जिसमे विभिन्न मेडिकल कॉलेजो के विशेषज्ञों को रखा गया है वही नागरिको का भी फर्ज है कि वो प्रदेश में लॉक डाउन के नियमो का पालन करें ।
कुछ प्रविसियो ने प्रशासन को गलत नाम पता भी लिखवाया है जिससे उन्हें ढूंढने में दिक्कत हो रही है तथा DG LO अशोक कुमार ने बताया जी उनके खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा लिखा जाएगा ।
वही एक बड़ी खबर यह भी है कि जिस प्रकार केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक किसी जिले या राज्य में रेड ज़ोन के मानक तय किये हुए है जिस के तहत किसी राज्य या जिले में टोटल कोरोना केस का 80 प्रतिशत हुआ हो या डबलिंग रेट 4 दिन का हो , तो वह रेड जोन में आ जायेगा (देखे नियम )
जब कल की स्तिथि पर इस चैनल द्वारा गौर किया गया तो पाया कि 3.84 पर तो ऑलरेडी पहुँच चुके है और रोज आ रहे केसों के दृष्टिगत जल्दी ही डबलिंग रेशों 4 हो सकता है । (देखिये रिपोर्ट की फ़ोटो )
ऐसे में रेड जोन कानून लागू हो जाएगा व रेड जोन के नियम लागू हो जाएंगे ।
क्या है रेड जोन के नियम :