देहरादून जिलाधिकारी ने जारी की गाइडलाइंस
देहरादून : वॉयस ऑफ नेशन (कुंवर आदित्य सिंह )देहरादून दून जिले के लिये नई गाइड लाइन जारी।
नगर निगम के 100 वार्ड, स्पॉट में कोई राहत नही।
सेलाकुई,लाल तप्पड़ आदि में खुल सकेगी फैक्टरी अथवा प्लांट।
दैनिक उपयोग की दुकानों का समय यथावत रहेगा।
सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
विभागवार पास के लिए अधिकारी नामित किये गए।
यहाँ पढ़े पूरी गाइडलाइन : –
- आपको बता दे कि देहरादून के विद्वान जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दिन रात एक कर व जी जान से मेहनत कर अपना दायित्व संवेदन शीलता से निभाया है व हर वर्ग का गाइड लाइन में ध्यान रखा है जिसके लिए उनकी चारों ओर प्रशंशा हो रही है ।