वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर : प्रदेश में सस्ती हुई बिजली की दरे
वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर : प्रदेश में सस्ती हुई बिजली की दरे
देहरादून : वॉयस ऑफ़ ऑफ़ नेशन की खबर का समय समय पर बड़ा असर होता दिखता रहता है क्यूंकि वॉयस ऑफ़ नेशन
जनसरोकार से जुडी हर खबर को मजबूती के साथ दिखाता व् प्रसारित करता है और यह जनता का विश्वास और स्नेह है की वॉयस ऑफ़ नेशन आज १० साल से आम जन का लोकप्रिय है व् अपनी उपस्तिथि व् विश्वाश प्रदेश,देश व् विश्वस्तर पर बनाये हुए है वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर एक बार फिर हुआ है वॉयस ऑफ़ नेशन ने खबर प्रसारित की थी की प्रदेश में बिजली की दरे काम होनी चाहिए व् राहत भरी खबर आने की सम्भावना हे देखे खबरका स्क्रीन शॉट व् लिंक :-
राहत : प्रस्तावित बिजली टैरिफ फिलहाल रोका गया
आपको बता दे की आज विद्युत् नियामक आयोग ने अपना फैसला सुना दिया है व् प्रदेश में बिजली की दरे काम कर दी गयी है
जानकारी के अनुसार 0 से 100 यूनिट तक दर पहले 3.69 थी जो अब 3.40 हो गयी है ,100 unit से 200 unit की दर पहले 5.42 थी 5.37 हो गयी है 200 यूनिट से 300 यूनिट के बीच की दर पहले 4.61 थी जो अब 4.45 हो गयी है तथा 500 से ऊपर की दरे पहले 5.20 थी जो अब 5.07 रुपये हो गयी है
इस प्रकार बिजली की दरों में रहत मिल गयी है
यह भी पढ़े
ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव हुये 42, एक महिला समेत दो और बढ़े
ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव हुये 42, एक महिला समेत दो और बढ़े