दूंन के सरकारी अस्पताल में निर्माण कार्य जारी । इनको कोरोना नही हो सकता ? जानने के लिए पढे !
देहरादून VON NEWS देहरादून के दून हॉस्पिटल (महिला) में करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर, सुबह से निर्माण कार्य में। कल सा ही नजारा, आज भी।
इसका मतलब है कि सरकारी निर्माण कार्य चल सकते है क्या ?
फिर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की तो बात ही क्या हॉगी ? बाकियों को भी इजाजत दे देनी चाहिए ।
यही कल को कोरोना बम बन कर दुसरो को बम बनाएंगे ।
क्या ठेकेदार को लोगो की जान की परवाह नही ?
कल ही एक दुकान खुली हुई होने के कारण डी आई जी ने दुकानदार का चालान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था और लोगो का दिल जीत चुके डी आई जी अरुण मोहन जोशी दिन रात जनमानस के लिए सेवा में लगे हेब। लगता है ये मामला उनके संज्ञान में अभी नही आया है
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन क्यों मचा रहा है दुनियाभर में हंगामा?