कोविड-19 : डा0 भारती राणा ने कहा रोस्टर वार टीमें ब्लड सैम्पल लेने ललित आर्य महिला इन्टर कालेज मे उपलब्ध रहेगी !
VON NEWS: हल्द्वानी – कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों के सैम्पल लेने के लिए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशों के क्रम मे सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधीक्षक द्वारा रोस्टर वार दो टीमांे का गठन कर दिया गया है। जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने कहा कि है कि रोस्टर वार यह टीमें ब्लड सैम्पल लेने के ललित आर्य महिला इन्टर कालेज मे उपलब्ध रहेगी जहां पर पुलिस विभाग द्वारा लोगों को चिन्हित कर इन्टर कालेज लाया जायेगा जहां टीम के सदस्यो द्वारा ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय को भेजे जायंेंगे। जिनका ब्लड सैम्पल लिया जा रहा है उनको फैसिलिटी कोरेनटाइन कराने के लिए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के माध्यम से चयनित स्थानों पर भेजा जायेगा।
बेस चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा0 हरीश लाल ने बताया कि प्रथम टीम में प्रातः 8 बजे से 2 बजे के बीच डा0 अनिल गंगवार, डा0 वरूण, एनके काण्डपाल, श्रीमती शीला जोशी और हेमन्त सिह सैम्पल लेने का कार्य करेंगे। उन्होने बताया कि दूसरी टीम दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक मे डा0 शहजाद अहमद,डा0 आकांक्षा रावत,डा0 अनामिका यादव, हरीश गिरी गोस्वामी तथा पुष्कर सिह ब्लैड सैम्पलिंग का कार्य करेंगे यह दोनो टीमें सीएमओ के दिशा निर्देशन मे कार्य करेंगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: