Covid-19 का मरीज मिलने से सील हुईं अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग
नई दिल्ली,VON NEWS: फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिलने के कारण सील कर दी गई हैंl इस पूरे वाकये को लेकर वह डरी हुई हैंl अन्य सभी बॉलीवुड कलाकारों की तरह फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी कोरोना वायरस महामारी के कारण होमबाउंड हैं। अंकिता ने हाल ही में स्वीकार किया था कि वह चारों ओर जो भी कुछ हो रहा है, उससे डरी हुई हैl अपने प्रशंसकों से उन्होंने आग्रह किया है कि वे स्थिति को इतनी लापरवाही से न लें और घर पर ही रहें।
इसी के बारे में ई टाइम्स से बात करते हुए अंकिता ने कथित तौर पर कहा कि वह इसके बारे में यही महसूस करती है और वह रोक नहीं पा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह वास्तव में पूरे परिदृश्य से बहुत डरती है। अंकिता ने उन लोगों की आलोचना भी की जो बाहर जा रहे हैं और इसके बारे में बकवास बातें कर रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: देहरादून में क्षमता से दोगुना शुरू हुआ मलेरिया की दवा का उत्पादन,