शत्रुध्न सिन्हा को ख़ूब पसंद आयी ‘पति पत्नी और वो’,
VON NEWS: देश भर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी घरों में क़ैद हो गये हैं, जिसका वो अपने-अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रहे हैं। वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने लॉकडाइन के दौरान पति पत्नी और वो देखी और ट्विटर पर अपना ट्वीट रिव्यू भी पोस्ट किया, जिसे पढ़कर फ़िल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी सारी फ़िल्में देखने का ऑफ़र दे डाला।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया था- इस लॉकडाउन में मैंने पति पत्नी और वो को एंजॉय किया, जो पुरानी फ़िल्म का रीमेक है और जिसमें संजीव कुमार जैसे बेहतरीन एक्टर और गरिमाशाली स्वर्गीय विद्या सिन्हा थीं। फ़िल्म का निर्माण उस दौर के महान फ़िल्ममेकर बीआर चोपड़ा ने किया था। शत्रु आगे लिखते हैं कि यह रीमेक उनके बेटे स्वर्गीय रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। नई पीढ़ी के नौजवान कलाकारों को इसमें देखना ताज़गी भरा है, जिन्होंने फ़िल्म के साथ पूरा न्याय किया है। मौजूदा दौर के बेहतरीन एक्टर कार्तिक आर्यन, जिनका भविष्य उज्ज्वल है। हुनरमंद भूमि पेडनेकर अपनी सीमित भूमिका में चमकी हैं I
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: