नरेंद्र मोदी ने की फ़िल्म इंडस्ट्री की तारीफ़: पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: Coronavirus Pandemic से जंग में बॉलीवुड कंधे से कंधा मिलाकर सरकार और संस्थाओं के साथ खड़ा है। आर्थिक योगदान से लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने स्तर से कोशिशें कर रहे हैं। ऐसी एक कोशिश के तहत अक्षय कुमार ने दूसरे कलाकारों के साथ मिलकर एक गाना रिलीज़ किया है। उम्मीद की रोशनी दिखाने वाले इस गाने को रीट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़िल्म इंडस्ट्री के प्रयासों की सराहना की है।
पीएम ने लिखा- फिर मुस्कुराएगा इंडिया। फिर जीत जाएगा इंडिया। भारत लड़ेगा। भारत जीतेगा। हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री का बेहरीन उपक्रम। इस गाने के वीडियो की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होती है। फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन से संबंधित विजुअल दिखाये जाते हैं। और फिर एक-एक करके कलाकार आते हैं। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, जैकी भगनानी, कृति सनोन, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडेय, रकुल प्रीत और शिखर धवन गाने में फीचर हुए हैं। ख़ास बात यह है कि सभी कलाकारों ने इस गाने में अपने हिस्से की शूटिंग अपने-अपने घरों से की है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 14 अप्रैल के बाद भी इस्लामाबाद में जारी रहेगा लॉकडाउन!