अमेरिका में 10 हजार लोगों की मौत!
वाशिंगटन,VON NEWS: अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा सोमवार को 10,000 के पार पहुंच गया। महामारी के दौरान देश ने सबसे कठिन दौर में प्रवेश किया है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से खुंखार बीमारी के खिलाफ लड़ाई में उत्साहजनक संकेत मिल रहे हैं। सोमवार तक, 10,800 से अधिक अमेरिकियों की मृत्यु घातक कोरोना वायरस के कारण हुई और 366,000 से अधिक परीक्षण सकारात्मक हुएष वहीं, शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक या तो टीका या सफल उपचार विकसित करने के लिए समय के खिलाफ दौड़ रहे हैं।
ये वायरस विश्व स्तर पर यह 13 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है और परिणामस्वरूप 74,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। अमेरिका में COVID-19 के सोमवार को उप-केंद्र न्यू यॉर्क में, को कोरोना वायरस के मरीजों जिनकी हालत काफी नाजुक है उनकी संख्या बढ़कर 4,758 हो गई और कुल मामलों की पुष्टि 130,000 हो गई।
कोरोनोवायरस पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के सदस्यों ने कहा कि नए आंकड़ों के आधार पर नए मॉडल 100,000 और 200,000 के बीच पिछले अनुमानों के मुकाबले 100,000 से कम मौतें हैं। यह मुख्य रूप से शमन रणनीति के आक्रामक कार्यान्वयन के कारण हुआ है। ट्रंप ने अपने दैनिक व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि हम इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि जिस आक्रामक शमन की रणनीति पर हम काम कर रहे हैं,
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल और सभी शिक्षण संस्थान