हेडफोन का इस्तेमाल करने वाले जरूर पढ़े !
VON NEWS: आज की दुनिया में हैकर इतने होशियार हो गए हैं कि वे आपका सबकुछ हैक कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। चाहे वह आपके मेल हो, फोन हो या हेडफोन। हेडफोन कैसे, जी हां आज के समय में हैकर हेडफोन भी हैक कर रहे हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हेडफोन भी हैक होने लगे हैं। एक विदेशी न्यूज एजेंसी वायर्ड की एक रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार इजरायली रिसर्चरों ने हेडफोन हैकिंग का सनसनीखेज मामला पेश किया है।
मैलवेयर सॉफ्वेयर के जरिए पहले आपके हेडफोन को माइक्रोफोन में बदल दिया जाता है और फिर इसके जरिए आपकी बातचीत रिकॉर्ड होती रहती है।
इजराइल की बेन ग्यूरियोन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट तैयार किया है। इसमें यह बताया गया है कि कैसे हैकर्स आपके ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए या आपकी बातचीत को सुनने के लिए हेडफोन को हाइजैक कर सकते हैं। इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि हैकर्स तब भी आपकी बातचीत सुन सकते हैं जब आपका हेडफोन कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं होगा और डिसेबल किया होगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: