प्रशासन की सख्ती से 70 जमाति आये सामने !
देहरादून VON NEWS: तबलीगी जमात के जिन लोगों के कारण कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है उन पर प्रशासन के सख्त एक्शन के बाद अब उनके हौंसले पस्त होते दिख रहे है। जमात के लोग अब खुद प्रशासन के सामने आने लगे है और अपना टेस्ट कराने को तत्पर दिख रहे है। अभी तक 70 के आस—पास लोग सामने आ चुके है और आज शाम तक का समय उनके पास है क्याेंंकि पुलिस प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि अगर इसके बाद किसी जमाती को पकड़ा जाता है तो उन पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक कोरोना पाजिटिव पाये गये 26 लोगों में से 19 जमात से जुड़े हुए लोग है। बीते तीन चार दिनों में राज्य में जितने कोरोना संक्रमित मिले है वह सभी जमात से जुड़े हुए लोग है, जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। बड़ी संख्या में जमातियों की राज्य में मौजूदगी और उनके छिपकर रहने के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण का गम्भीर खतरा पैदा हो गया था। यही कारण है कि बीते कल पुलिस महानिदेशक ने इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की घोषणा करते हुए कहा था कि या तो यह जमाती कल 6 अपै्रल शाम तक खुद सामने आ जाये और अगर नहीं आते है तो उन पर 307 व 302 जैसी धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हे भरोसा दिलाया था कि जो भी जमाती स्वेच्छा से सामने आते है तो सरकार उनकी जांच व इलाज करायेगी अन्यथा फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
भाजपा नेता शादाब शम्स के प्रयास और जमातियों से सम्पर्क साधे जाने के बाद 64 के करीब लोग प्रशासन के सामने आये है तथा जांच के लिए तैयार हो चुके है। प्रशासन का कहना है कि जांच में जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयेगी उन्हे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जायेगा और जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयेगी उन्हे इलाज के लिए भर्ती किया जायेगा। शम्स का कहना है कि इससे राज्य में कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। उनका कहना है कि यह लोग डरे हुए है इसलिए सामने नहीं आ रहे थे। देखना होगा कि आज कितने जमाती सामने आते है और इनमें कितने पाजिटिव निकलते है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: