दून अस्पताल में खाने को लेकर कोरोना संदिग्ध जमातियों का हंगामा पढ़िए पूरी खबर !
VON NEWS: दून अस्पताल में खाने को लेकर कोरोना संदिग्ध जमातियों का हंगामा, स्टाफ से भी कर रहे बदतमीजी
अस्पताल प्रबंधन ने डीआईजी अरूण मोहन जोशी से की शिकायत, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए जमाती
देहरादून में राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध जमातियों ने शुक्रवार को भोजन को लेकर हंगामा कर दिया। आरोप है कि जमाती स्टाफ से बदतमीजी कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के बुलाने पर पहुंची पुलिस ने वार्ड में जाकर उन्हें हंगामा न करने की सख्त हिदायत दी। उसके बाद वे शांत हुए। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने उनकी डाइट के हिसाब से भोजन बढ़ाने के निर्देश कैंटीन संचालक को दिए हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
दीपक जलाने से कैसे मरते हैैं जीवाणु, वैज्ञानिक बता रहे इसके पीछे का विज्ञान