घर में रहें सुरक्षित आपकी जरूरत को पूरा करने के लिए हैं HumSabEkSaath
नई दिल्ली,VON NEWS: पूरा विश्व एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है और इससे भारत भी अछूता नहीं है। देश ने ऐसा माहौल कभी नहीं देखा, जहां वो घर में रहने के लिए मजबूर हैं ताकि वे सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें। सामाजिक दूरी को असली और कारगर हथियार मानकर घर में रहकर एक तरफ लोगों ने एकजुटता की मिसाल पेश की है, तो वहीं दूसरी तरफ वो योद्धा भी हैं जो हमारी मदद के लिए मैदान में डटकर खड़े हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, पुलिस, लोगों तक खाने-पीने की चीजें और दवाईयां पहुंचाने वाले कर्मचारी शामिल हैं। हमें ऐसे करोना सिपाहियों को सलाम करना चाहिए, जो न केवल हमें वायरस से बचा रहे हैं, बल्कि हमारी जरूरतों को भी समय पर उपलब्ध करा रहे हैं।
यह संकट का समय है और इस संकट से निकलने के लिए हर किसी को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान देना चाहिए ताकि सबके दिलों से निकले कि भारत के साथ #HumSabEkSaath हैं। इस तरह की एकजुटता Amazon, BigBasket, Grofers और MedLife ने भी दिखाई है। ये सभी ई-कॉमर्स कंपनियां इस मुश्किल समय में एक साथ मिलकर लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। इनकी एकजुटता आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं –
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, WHO ने कहा- हवा से नहीं फैलता है कोरोना