मुंबई के धारावी में डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि
VON NEWS: कोरोना वायरस का देश और दुनिया में तेजी से प्रसार हो रहा है। मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है।यहां एक 35 साल के डॉक्टर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। देश में अब तक सामने आए कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2331 तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को देश में एक दिन के अंदर 342 नए मामले सामने आए। एक दिन में 14 लोगों की मौत से देश में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 73 हो गई है। वहीं 174 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। दुनिया के कई देश भी कोरोना की भयंकर चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1169 मौतें होने से हड़कंप मच गया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: