कृष्ण’ नितीश भरद्वाज ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू
नई दिल्ली,VON NEWS: लॉकडाउन के चलते ‘रामायण’, ‘महाभारत’, ‘शक्तिमान’ जैसे 80 के दशक के कई टीवी सीरियल को एक बार फिर से शुरू किया गया है। ऐेसे में लोगों के बीच इन टीवी शो को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं बी.आर. चोपड़ा के हिट ‘महाभारत’ सीरियल को लेकर भी दर्शका काफी खुश हैं। ‘महाभारत’ शुरू होने के साथ ही इसमें श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले फेमस एक्टर नितीश भरद्वाज ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया। इंडस्टा डेब्यू के साथ ही नीतीश ने एक वीडियो शेयर कर अपने साथ हुए एक चमतकार के बारे में बताया।
दरअसल, नितीश भरद्वाज ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया है। इंस्टाग्राम पर उन्हें एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने फैंस से अपने साथ हुए चमतकार को बारे में बताते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में नितीश ने बताया कि अब तक 35 लाख लोगों ने देखा और 1 करोड़ 12 लाख लोगों तक पहुंचा। इस बात को लेकर नितीश इतने खुश हैं कि उन्होंने ये भी बोला कि इंस्टाग्राम के बाद अब वह जल्द ही ट्विटर और यूट्यूब भी ज्वाइन करेंगे। ताकि वह अपने फैन्स के और भी करीब रह सकें और ‘महाभारत’ से लेकर गीता तक से जुड़ी दिलचस्प बातें और किस्से साझा कर सकें।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
शुक्रवार से सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे सभी बैंक!