कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी अमित शाह की हुई बैठक
VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुए। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के एक डॉक्ट कोरोना से संक्रमित मिला है।
उसे आगे की जांच और कई अन्य टेस्ट के लिए नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसके परिवार की भी जांच होगी। मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस (COVID-19) में दूसरा मामला सामने आया है। एक 52 साल का बीएमसी का सफाई कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाया गया है, वह वर्ली क्षेत्र में रहने वाला है,
लेकिन वह धारावी में तैनात था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में मरीजों की संख्या 1,965 हो गई है। 1,764 मरीजों का इलाज चल रहा है। 150 लोग ठीक हो गए हैं और 50 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 12 घंटे में 131 नए मामले सामने आए हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: