Poco F2 को ऑनलाइन किया गया स्पॉट
VON NEWS: Poco F2 स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा का हिस्सा रहा है। हाल ही में एक टीजर सामने आया था जिसमें बताया गया था कि चीन में लॉन्च किए गए Redmi K30 Pro को भारत में POCO F2 नाम से उतारा जाएगा।
Poco F2 स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा का हिस्सा रहा है। हाल ही में एक टीजर सामने आया था जिसमें बताया गया था कि चीन में लॉन्च किए गए Redmi K30 Pro को भारत में POCO F2 नाम से उतारा जाएगा। हालांकि, इसके बाद POCO India के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि POCO F2 को भारतीय मार्केट में एक अलग डिवाइस के तौर पर पेश किया जाएगा। यह Redmi K30 Pro का रिब्रांड वर्जन नहीं होगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बदलाव लाने वाले टोनी लुईस का निधन