पैसे की अचानक आ गई है जरूरत
नई दिल्ली,VON NEWS: कई बार नौकरी रहने पर भी अचानक पैसों की जरूरत आ जाती है। ऐसे में कई मर्तबा पास में पैसे नहीं होते। तब सबसे बड़ा मददगार होता है क्रेडिट कार्ड या फिर व्यक्ति पर्सनल लोन के बारे में सोचता है, लेकिन कई जगह क्रेडिट कार्ड से काम नहीं चल पाता। वहां, नकद भुगतान करना होता है।, फिर दूसरे विकल्प के बारे में सोचना पड़ता है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि कम समय में आसानी से लोन मिल जाए। जितना चाहें उतना मिल जाए। EMI का भी टेंशन न हो, जब पैसे आएंगे तो दे देंगे। मुश्किल के इन समय में गोल्ड लोन भी कारगर है। गोल्ड लोन के लिए आपको अपने आय का कोई सबूत भी नहीं देना होता है। इसकी ईएमआई की शेड्यूल भी बहुत आसान है।
क्या है इस लोन की प्रक्रिया: गोल्ड लोन पाने के लिए अपने गोल्ड को एनबीएफसी या बैंक में जमा करना होगा। बैंक उसकी वैल्यू निकालेंगे। फिर उस वैल्यू का 75 फीसद तक लोन लिया जा सकता है। इसकी ब्याज दर नियमित तौर पर भरनी होगी। इसकी ईएमआई आसान होती है। आपके पास रकम एकत्र होने पर इसे कभी निकाल सकते हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
संकट की घड़ी में मदद के पैकेट से जल रहा जरूरतमंदों के घरों का चूल्हा