Unacademy द्वारा फ्री मॉक टेस्ट का आयोजन,
VON NEWS: भारत का सबसे बड़ा लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy ‘यूपीएससी सीएसई चैम्पियनशिप’ का आयोजन कर रहा है। इसमें पांच फुल लेंथ फ्री मॉक टेस्ट का आयोजन होगा। इसे विशेष तौर पर यूपीएससी के उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो सीएसई प्रीलिम्स 2020 (सामान्य अध्ययन पेपर) में शामिल होने वाले हैं। यह टेस्ट सीरिज़ परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों से अवगत कराने में सहायक होंगी।
पांच मॉक टेस्ट में से प्रत्येक शीर्ष 20 रैंकर्स को एक वर्ष के लिए Unacademy की मुफ्त सदस्यता दी जाएगी। इस सदस्यता में लाइव कक्षाएं, प्रैक्टिस टेस्ट के लिए असीमित एक्सेस, क्विज एवं सामूहिक परिचर्चा शामिल हैं। इसमें उन्हें टेस्ट सीरीज, व्यक्तिगत फीडबैक और शिक्षकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद करके उनकी शंकाओं और समस्याओं को दूर करने का अवसर भी दिया जाएगा।
के लिए टेस्ट में शामिल होने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। उन्हें सिर्फ Unacademy यूपीएससी चैम्पियनशिप पेज पर लॉगिन करना होगा और अपना नामांकन दाखिल करना होगा। इस तरह वे टेस्ट देने के पात्र हो जाएंगे।
Unacademy यूपीएससी सीएसई चैम्पियनशिप के बारे में बताते हुए, Unacademy के प्रमुख यूपीएससी सीएसई एजुकेटर मधुकर कोटावे ने कहा, ‘ये टेस्ट न केवल आपकी तैयारी का परीक्षण करेगा बल्कि आनेवाले दिनो में आपको आपकी तैयारी कि दिशा का भी निर्धारण करेंगी, Unacademy चैम्पियनशिप की यह शृंखला UPSC के पैटर्न पर पूर्ण तह आधारित है।’
वहीं Unacademy के टॉप एजुकेटर व जाने-माने लेखक स्नेहिल त्रिपाठी के अनुसार- ‘यह परीक्षा सूचना, ज्ञान, समझ के साथ-साथ परिपक्व दृष्टिकोण, स्वभाव व दबाव में भी शांत रहकर समाधान दे पाने की क्षमता के बारे में भी है। Unacademy यूपीएससी चैम्पियनशिप के प्रश्न पत्रों को सन्तुलन का विशेष ध्यान रखकर तैयार किया गया है ताकि उम्मीदवारों को उनकी तैयारी का सही मूल्यांकन हो सके।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: नेचुरल गैस की कीमतों में भारी कटौती; सस्ते हो जाएंगे