आज से बदलेगा बैंकों का समय, राहत राशि के लिए उमड़ेगी भीड़
लखनऊ, VoN NEWS: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खाते में पैसा (राहत राशि) ट्रांसफर किए जाने के बाद भारतीय बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद मंगलवार से बैंको में भारी भीड़ की संभावना जताई गई है। इसके चलते राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) प्रदेश भर में बैंकिंग सेवाओं को पूर्ववत यानी सुबह दस से शाम 4 बजे तक करने का निर्णय लिया हैं। इस क्रम में बैंको का समय मंगलवार से सुबह दस से शाम 4 बजे तक रहेगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: