शहंशाह’ के बाद अब इस फिल्म की बारी
नई दिल्ली,VON NEWS: फिल्मों में बायोपिक के बाद अब पुरानी फिल्मों को रीमेड करने का दौर शुरू हो रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन के टॉप फिल्मों में से एक शहंशाह दोबारा बनाई जाएगी और हो सकता है अमिताभ बच्चन ही फिल्म में फिर से नजर आएंगे। शहंशाह के बाद अब फिल्म कालिया को लेकर खबर आ रही है कि उसे भी रीमेड किया जाएगा यानी फिल्म नए अंदाज में दोबारा बनाई जाएगी।
अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी स्टारर फिल्म कालिया एक बार फिर दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी। स्पॉटब्वॉय की एक खबर के अनुसार, फिल्म प्रोड्यूसर ने फिल्म शहंशाह के साथ 1981 में बनाई गई फिल्म कालिया को फिर से बनाने की बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म मेकर्स की ओर से फिल्म कालिया को दोबारा बनाने की काफी डिमांड की जा रही है, क्योंकि वो इसे वापस बनाना चाहते हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: तमिलनाडू में घर पर ही लोग तैयार कर रहे हैं सैनिटाइजर