31 मार्च को चलेंगी रोडवेज की सभी बसें, सुबह पांच बजे से शुरू होगी सेवा
देहरादून,VON NEWS: उत्तराखंड में 31 मार्च को 13 घंटे के विंडो सिस्टम में रोडवेज अपनी सभी बसें चलाएगा। बसें पहाड़ से लेकर सभी मैदानी मार्गों पर एक-एक फेरा लगाएंगी। वापसी में अगर बसें लेट हुई तो उनको छूट रहेगी। हालांकि, प्राइवेट ऑपरेटर अभी संशय में हैं। वो 13 घंटे में कुछ जगह से वापसी न होने का हवाला दे रहे हैं। रोडवेज मुख्यालय में हुई आपात बैठक में ये फैसला लिया गया।
उत्तराखंड में लॉकडाउन के मद्देनजर अपने मूल जिले और घरों से दूर फंसे हुए यात्रियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। ये यात्री अब अपने घरों को जा सकेंगे। इसके लिए सरकार ने मंगलवार 31 मार्च को एक दिन के लिए प्रदेश के व्यावसायिक और निजी वाहनों को सुबह सात से रात आठ बजे तक संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह छूट केवल एक ही दिन के लिए मान्य होगी। इसके तहत रोडवेज ने पहाड़ के लिए 500 बसें चलाने का फैसला लिया है।
हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और
ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष
वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:हार्दिक पांड्या ने अक्षय कुमार को किया सलाम, बोले