हार्दिक पांड्या ने अक्षय कुमार को किया सलाम, बोले?
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस की महामारी की वजह से आज भारत संकट में है। ऐसे में तमाम लोग केंद्र और राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सरकार की बड़ी मदद करने का फैसला किया है, जिससे के कोरोना वायरस के संकट से लड़ा जा सके। अक्षय कुमार ने प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है, जिसके लिए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें सलाम किया है।
शनिवार 28 मार्च को अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “यह समय अपने लोगों की जिंदगी बचाने का है। और हमको कुछ भी और सबकुछ करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत से नरेंद्र मोदी जीके पीएम केयर्स फंड के लिए 25 करोड़ रुपये डोनेट कर रहा हूं। चलिए जिंदगियां बचाते हैं, जान है तो जहान है।” बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हार्दिक पांड्या ने लिखा है, “इसके बाद आपक मेरे रियल हीरो हैं।”
यह भी पढ़े :कवि कुमार विश्वास ने PM- CARES Fund में दिया 5 लाख !