आयुर्वेद की मदद से इम्युनिटी को करें स्ट्रॉन्ग
DEHRADUN VON NEWS: गुरु मनीष लगभग 20 साल से आयुर्वेद के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी बताई गई आयुर्वेदिक औषधियों से लाखों लोग अब तक लाभ उठा चुके हैं। पूरे भारत में इनके 100 से ज्यादा क्लिनिक हैं, जहां 200 से ज्यादा अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टर लोगों का उपचार करते हैं। बता दें कि गुरु मनीष की एक रिसर्च टीम भी है, जो तरह-तरह के रोगों पर रिसर्च करती है। अपनी टीम के साथ गुरु मनीष ने कड़ी मेहनत से Dr. Shuddhi नाम का एक ऐसा उत्पाद तैयार किया है, जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है।
इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। इसलिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की सलाह दी जा रही है, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग से लोग एक-दूसरे से मिलना छोड़ देते हैं, जिससे वायरस के संक्रमण होने का खतरा भी कम हो जाता है। यह कोरोना वायरस सबसे अधिक फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामने आने में कम से कम पांच दिन लग जाते हैं। गुरु मनीष के इस वीडियो के माध्यम से जानिए कि क्या है कोरोना वायरस और कैसे इससे बच सकते हैं।
हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और
ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष
वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।