गुजरात और जम्मू-कश्मीर में एक-एक संक्रमित मरीजों की मौत
VON NEWS:जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। केंद्रीय शासित प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में एक 45 वर्षीय मरीज की कोरोना वायरस से मौत हो गई । उसे डायबिटीज भी था।
गुजरात में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था जोधपुर पहुंचा। उन्हें भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा। ईरान से इस महीने की शुरुआत में निकाले गए 277 भारतीय पहले से ही इस केंद्र में बंद हैं।देश में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 950 के पार हो गई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार 29 मार्च 2020 शाम 5 बजे तक 918 मामले हैं।VONजम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। केंद्रीय शासित प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में एक 45 वर्षीय मरीज की कोरोना वायरस से मौत हो गई । उसे डायबिटीज भी था।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर
हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और
ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष
वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: