9 महीने प्रेग्नेंट ये एक्ट्रेस डरी हुई है ?
नई दिल्ली, VON NEWS: के बढ़ते मामले को देखकर हर काई इस वक्त खौफ में है। इस खतरनाक कोरोना वायरल से बचने के सभी अपने अपने तरीके से सावधानियां बरत रहे हैं। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 21 दिन का लॉकडाउन पूरे देश मेें कर दिया है। ऐसा इस लिए किया गया है ताकि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को कम किया जा सके। क्योंकि ये बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। बता दें कि ऐसे में सभी लोग अपने घर में ही हैं। वहीं ऐसे में 9 महीने प्रेग्नेंट टीवी की फेमस एक्ट्रेस स्मृति खन्ना काफी डरी हुई हैं।
टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे’ फेम एक्ट्र्रेस स्मृति खन्ना जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस वक्त स्मृति का नौवां महीना चल रहा है। उनकी डिलीवरी किसी भी समय हो सकती है। इस समय के माहौल को देखते हुए स्मृति अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी डरी हुई हैं। इसके बाद पूरे देश में हुए लॉकडाउन ने उनके डर को और भी बढा दिया है।
स्मृति ने अपने होने वाले बच्चे को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। स्मृति ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘डियर बेबी, कुछ दिन और अंदर रह लो। फिलहाल दुनिया में बहुत अजीब हालात हैं। मैं नहीं जानती कि फ्यूचर में क्या होगा पर मैं जानती हूं कि आप पहले से मजबूत होगे और आप इस दुनिया में आएंगे।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, अगले महीने भारत में हो सकता है लॉन्च