नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म की कोशिश
प्रयागराज,VON NEWS: नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवती से दुष्कर्म करने व पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित इशाक कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती मूलरूप से प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र की रहने वाली है। घटना दो साल पहले की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित इशाक कर्नलगंज थाने के सामने रेडीमेड कपड़े की दुकान लगाता था। दो साल पहले युवती वहां कपड़ा खरीदने गई थी। तभी उनके बीच परिचय हुआ और दोस्ती हुई। कुछ दिनों बाद दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। युवती का आरोप है कि एक दिन इशाक ने उसे अपने घर बुलाया। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म किया। आरोप है कि इशाक के पिता, भाई, मां और बहन ने पिटाई की।
इस संबंध में इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी का कहना है कि पीडि़ता और आरोपित लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। आरोपित को पकड़ लिया गया है।
अधेड़ ने किया आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
नैनी में औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव में जिले में लॉक डाउन होने की वजह से गांव में सन्नाटा था। परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान एक अधेड़ ने बच्ची को 50 रुपये देने के बहाने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर अधेड़ मौके से फरार हो गया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में ही छिपे आरोपित पप्पू निषाद पुत्र पुरुषोत्तम को पकड़कर थाने ले गई। पीडि़ता के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 560 जिले लॉकडाउन