आज शाम तक तय होंगी कोरोना टेस्ट लैब के मानक
नई दिल्ली VON NEWS : आज देर शाम जारी हॉगी लैब्स की गाइडलाइन सरकार के अधिकृत प्रवक्ता ने बताया कि आज देर शाम कोरोना के टेस्ट व दरों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी । प्रवक्ता ने कहा कि मास्क व सेनेटाइजर के रेट तय करबड़िये गए है व सेनेटाइजर बनाने वाली कम्पनी को उत्पादन कर दिए गए है I
प्रवक्ता ने कहा कि भारत वापस आने वाले जो लोग कही फंसे है उनके लिए 2-3 दिन में गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी
7000 लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री को जांचा जा रहा है और कॉम्युनिटी ट्रांसफर का अध्ध्यन किया जा रहा है
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://www.facebook.com/100004400917973/posts/1556002354556447/
यह भी पढ़े :