बिहार में हुई नाबालिक की शादी..

VON NEWS BIHAR(कटिहार): सुशासन बाबू की सरकार सूबे मे बाल विवाह रोकने के लिए जहाँ एक ओर मानव श्रंखला बना कर लोगो से इस मुहिम मे सहयोग करने तथा कानून बना अमल करने की बात करती है वही पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों ने सरकार के इस इस मुहीम को खुले आम पलीते लगा रहे है । हाल ही में मामला सामने आया है जो कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र के कालीगंज गाँव का है। जहाँ वायरल वीडियो मे प्रेम प्रसंग में घर से भागे नवालीक प्रेमी युगल जोड़े को पंचायत के मुखिया और सरपंच पंचायत लगा कर सैकड़ो लोगो के बीच जबरन शादी कराने का वायरल वीडियो सामने आया है ।

https://www.youtube.com/watch?v=2MlhacGp8sI

नाबालिक प्रेमी युवक गुड्डू महतो के पिता शंकर महतो ने पंचायत के लोगो पर आरोप लगाया कि जबरन पंचायत से उठा कर शादी कर दी गयी जबकि रिस्ते मे प्रेमी युगल भाई बहन लगते है ।

वही पंचायत लगा कर नाबालिक प्रेमी युगल की शादी कराने के वायरल वीडियो पर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वीडियो के माध्यम से जानकारी हमे भी मिली है घटना की सत्यापन करा रहे है घटना कहां की है और कौन कौन लोग शामिल है । हसनगंज थाने को निर्देश दिया गया है यह वायरल वीडियो कहाँ की है जैसे ही कुछ जानकारी मिलती है और साक्षी मिलता है दोषियों पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी ।

https://www.youtube.com/watch?v=_bNkjqRJfiA

बिहार मे लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर मानव श्रृंखला के माध्यम से बाल विवाह एक सामाजिक कुरीतियां है लेकिन अभी तक आम लोगो के समझ में नही आरही है और पंचायती राज के जनप्रतिनिधि भी इसमें अपना सहयोग नही कर रहे है ।

पुलिस का क्या कहना है?

https://www.youtube.com/watch?v=MeINcsPvN9g

यह भी पढ़े :

बेदर्दी से मार डाला अपने ही बेटे को

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button