बेदर्दी से मार डाला अपने ही बेटे को:
VON NEWS BIHAR: शराब के नशे में एक पिता ने अपने 7 वर्षीय बेटे की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना बिहार के कैमूर जिले का है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। दूसरी ओर से बाप के हाथों बेटे की हत्या होने बात सुनते ही पूरे गांव में गम के साथ-साथ गुस्से का माहौल है। घटना कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के डड़वा गांव की है। मृतक बालक चैनपुर थाना क्षेत्र के डड़वा गांव निवासी मो. जुबेर खान का 7 वर्षीय पुत्र साहिल खान था। इधर, बच्चे की मौत की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रोकने की कोशिश की तो मुझे भी मारने की धमकी दीः राजन (बड़ा बेटा)
घटना के बारे में आरोपी के पहली पत्नी के 10 वर्षीय पुत्र राजन ने बताया कि उसके पिता रात में शराब के नशे में सोने के दौरान छोटे भाई साहिल की उसने गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने आरोप लगाते हुए कहा है कि घटना के समय जब उसने पिता को रोकने की कोशिश की तो पिता ने धमकी देते हुए कहा कि अगर बीच-बचाव करोगे तो तुम्हें भी वह जान से मार देंगे। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि जुबेर ने दो शादी की थी। जिसकी पहली शादी दुर्गावती थाना क्षेत्र के कोटसा गांव में हदीसुन बीवी से हुई थी। वहीं दूसरी शादी मुंबई की रहने वाली आशा से हुई थी।
यह भी पढ़े :