यूपी सरकार के तीन साल पूरे, लोगों ने कहा “काम दमदार”…
VON NEWS UTTARPRADESH: उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज हमारी सरकार ‘विकास, विश्वास और सुशासन’ के तीन साल पूरे करने जा रही है। उन्होंने कहा कि तीन साल के दौरान हमने तमाम चुनौतियों को अवसर में बदला है। तीन साल के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने प्रदेश में हर एक क्षेत्र में सफलता हासिल की है। हमने यहां निवेश की संभावनाओं को बढ़ाया। अब सभी 75 जिलों में बिजली की आपूर्ती होगी, इसके साथ ही 1.67 लाख गांवों में बिजली की सुविधा पहुंच चुकी है।
- सीएम योगी ने बनाया नया कीर्तिमान
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने के साथ ही योगी आदित्यनाथ के नाम एक नया कीर्तिमान जुड़ गया है। वह भाजपा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिसने तीन साल कार्यकाल पूरा किया है। योगी से पहले भाजपा के कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कल्याण सिंह दो बार, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह एक-एक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। कल्याण सिंह पहली बार जून 1991 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे और 6 दिसंबर 1992 तक वे इस पद पर रहे। दूसरी बार वह 21 सितंबर 1997 से नवंबर 1999 तक के लिए सीएम बने। इनके अलावा, राम प्रकाश गुप्ता नवंबर 1999 से अक्टूबर 2000 तक यूपी के सीएम रहे। वहीं, राजनाथ सिंह की बात करें तो उनका कार्यकाल अक्टूबर 2000 से शुरू होकर मार्च 2002 तक का रहा।
#काम_दमदार_योगी_सरकार कर रहा ट्रेंड
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर यूपी की जनता भी खुश दिख रही है। आज सीएम योगी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लोग योगी सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ कर रहें हैं। जिसके चलते ट्विटर पर #काम_दमदार_योगी_सरकार लगातार ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर यूजर अपने अपने तरीके से योगी सरकार को सराहना कर रहे हैं। कोई कानून व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर कर रहा है, तो किसी को निर्बाध बिजली मुहैया करने वाली सरकार की मुहिम भा रही है। लोग नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में दंगा करने वालों से वसूली और उनके पोस्टर लगाने को लेकर योगी सरकार की जमकर प्रंशसा कर रहे हैं। #काम_दमदार_योगी_सरकार हैशटैग सुबह से लगातार टॉप ट्रेंड कर रहा है।
ऐसे कर रहे है लोग ट्वीट:
UP isn't the same as left by SP & BSP.
Holy land of Prabhu Shri Ram & Shri Krishna is one of the leading state in many areas & fast developing.
Also, law & order has been top class, all bcuz of Yogiji
Best wishes to @myogiadityanath Ji for completing 3yrs#काम_दमदार_योगी_सरकार pic.twitter.com/WbgzpFggHS
— Dharmendra Chhonkar (@yoursdharm) March 18, 2020
यह भी पढ़े: