पारस छाबड़ा पर भड़की उनकी एक्स आकांशा पूरी:
VON NEWS: पारस छाबड़ा अपने शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में आकांक्षा को लेकर कई बार बात कर चुके हैं। यहां तक कि पारस ने शो की एक कंटेस्टेंट संजना की तुलना आकांक्षा से कर दी थी। इन सब बातों से परेशान होकर आकांक्षा ने उन्हें धमकी दी है कि उनका नाम अब आगे से ना घसीटा जाए। आकांक्षा अब खुद इन बातों के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं
आगे आकांक्षा कहती हैं, ‘उसने कहा कि बिग बॉस से आने के बाद मैंने उससे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की जबकि वो भी जानता है कि जब वो शो में था मैंने उसे तभी ब्लॉक कर दिया था। पता नहीं वो क्यों गलत न्यूज फैला रहा है।’ आकांक्षा की इन बातों से साफ जाहिर होता है कि वो पारस से बिल्कुल भी टच में नहीं हैं लेकिन फिर भी पारस उनके बारे में शो में बातचीत करते रहते हैं।
यह भी पढ़े:
हरिद्वार में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत