मीडिया से चेहरा छिपाती नजर आईं अक्षय की पत्नी
VON NEWS: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी व अपने वक्त की बेहतरीन अभिनेत्री रहीं ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। लेखिका ट्विंकल खन्ना को किसी भी मुद्दे पर अपने अलग नजरिए के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह से अक्सर ट्विंकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं, ऐसे में एक बार फिर ट्विंकल सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह उनका एक वायरल वीडियो है।
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर विरल भियानी द्वारा ट्विंकल खन्ना का फोटो साझा किया गया। में ट्विंकल खन्ना नजर आ रही हैं। हालांकि फोटो की जो खास बात है वो ये कि ट्विंकल ने अपने चेहरा एक पेपर से छिपाया हुआ है। जिसके चलते ये वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया यूजर इसे कोरोनावायरस से जोड़ते हुए कमेंट कर रहा है तो कोई मजाकिया लहजे में कमेंट कर रहा है कि ट्विंकल मेकअप करना भूल गई हैं। लेकिन इन सब बातों के बीच एक सवाल जरूर गहरा रहा है कि आखिर ट्विंकल अपना चेहरा छिपा क्यों रही हैं।
यह भी पढ़े
Hrithik Roshan, Salman Khan cancel international tours over coronavirus