ये है 70 दायित्व धारी और सरकार ने इन्हें लगाया काम पर । प्रदेश के 70 विधायक भी जुटेंगे
देहरादून : VON NEWS : ये है सरकार के 70 दायित्व धारी और सरकार ने इन्हे काम पर लगा दिया है ।
जी हाँ सरकार 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बातें कम और काम ज्यादा विषय लेकर जनता के बीच जा रही है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार जी जान से जुट गई है । सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों को यह जनता तक पहुचाने का काम करेंगे ।
इसी क्रम में सरकार ने अपने 70 दायित्व धारी,विधायको, जिला पंचायत अध्यक्षो,मेयर आदि को कार्यक्रम को सफल बनाने पर लगा दिया है । किसको मिला कौन सा जिला और किस विधायक से करेंगे समन्वय जानने के लिए यह लिस्ट देखे ;-
69