पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप की सभा में मची भगदड़:

 

VON NEWS BIHAR : खबर बिहार के वैशाली के जंदाहा से है, जहाँ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप की सभा में उस समय भगदड़ मच गई। जब रावण दहन के तर्ज पर तकरीबन 10 फीट का एक बड़ा पुतला फूंका गया। इस दौरान पटाखे की तेज आवाज और आग से घबरा कर लोग इधर-उधर भागने लगे।

वहीँ तेज प्रताप भी भगदड़ के दौरान भागते नजर आए। दरअसल इस पुतले पर एनआरसी और एनआरपी समेत बिहार सरकार की   शराबबंदी, दहेज़ बंदी, जल नल योजना में  भ्रष्टाचार समेत कई योजनाओं को लिखा हुआ था। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने बताया कि इस पुतले को फूंकने का मकसद बिहार से इन्हें खत्म करना है।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार शराबबंदी, दहेज बंदी  और भ्रष्टाचार समेत सभी योजनाओं में लूट में रोक लगाने मैं विफल साबित हो गयी है। इसी कारण यह पुतला दहन किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यदि उनकी सरकार आएगी तो जनहित के तमाम कार्यों को किया जाएगा।

 

दरअसल तेज प्रताप यादव शुक्रवार को जंदाहा थानां के मुरुतुजापुर गाँव मे एक आम सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध करने के तहत रावण दहन के तर्ज पर पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन जैसे ही पुतले में आग लगाई गई। वैसे ही भगदड़ मच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन काफी देर के लिए अफरातफरी मची रही।

यह भी पढ़े:

उमर खालिद पर दंगा भीड़ को उकसाने वाला बयान देने का आरोप 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button