मुजफ्फरपुर के मुसहरी थानां इलाके में पकड़ा गया,अवैध नेपाल देश का नकली सिगरेट:
बिहार, मुज्जफरपुर VON NEWS (कोमल सिंह): एक बार फिर मुजफ्फरपुर के मुसहरी थानां इलाके में पकड़ा गया,अवैध नेपाल देश का नकली सिगरेट बनाने का फैक्ट्री, कुछ दिन पूर्व इसी इलाके में पकड़ा गया था सिगरेट फैक्ट्री जो राजद के एक कद्दावर नेता निरंजन राय का था ,जो सफेद कुर्ता के आर में करता था अवैध कारोबार, आज सिगरेट का दूसरा बड़ा अवैध नेपाली सिगरेट बनाने का फैक्ट्री पकड़े जाने से बिहार में सनसनी फैल गई है। फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में तैयार सिगरेट, रेपर, तम्बाकू,लाखो की बेशकीमती मशीनें पकरा गया है। मुशहरी थानां पुलिस भी हैरत में है कि उसके आंख के नीचे चल रहा था ,अवैध फैक्ट्री, नेपाल देश के शिखर नाम का सिगरेट यँहा नकली बनाया जाता था,आपको बता दे कि शिखर नाम का सिगरेट नेपाल का नंबर वन ब्रांड है, मुजफ्फरपुर की दूरी नेपाल से बहुत कम है जिसके कारण यँहा नकली सिगरेट बना कर नेपाल और बिहार में धरल्ले से बेचा जा रहे था।
नेपाल की शिखर सिगरेट कम्पनी के मालिक बहुत चिंतित थे कि सिगरेट के बिक्री में कमी कैसा हो रहा है। सेल में कमी के कारण बिहार और नेपाल में इसका पता लगाना शुरू किया गया। शिखर कंपनी ने बिहार में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज कंपनी को इसका जिम्मा दिया। ब्राण्ड प्रोटेक्शन सर्विसेज कई ब्राण्ड कंपनी के लिये भारत मे काम करता है ,जो उसके नाम पर नकली माल बना कर बाजार में बेचता है, उसे पकड़ता है। ब्राण्ड प्रोटेक्शन के डायरेक्टर अपने कम्पनी के कर्मचारी को इसका जिम्मा दिया, बिहार के कई जिलों में इसके लिये गुप्तचर के तौर पर काम किया गया है ,मगर कोई सफलता नही मिला, अंत मे मुज्जफरपुर के मुसहरी थानां इलाके के खुजलीपुर में फैक्ट्री का पता चला ,जँहा पुलिस ने रेड कर करोड़ो के ऊपर का नेपाली शिखर सिगरेट पकड़ा, उसके बाद तो बिहार में सनसनी फैल गई।
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज के डायरेक्ट सयैद मुस्तफ़ा हुसैन ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला में 15 दिनों के दौरान मुसहरी थानां पुलिस का यह दूसरा बड़ा रेड है ,अबतक 2 करोड़ से ऊपर का नकली सिगरेट पुलिस जब्त कर चुकी है जिसमे नेपाल के शिखर, इंडोनेशिया के ब्लैक ओर मुंड नाम का सिगरेट शामिल है। हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी अभी तक नही हुई है , मगर मुसहरी थानां में नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और जांच मे जुट गई है। आपको बता दे कि ब्राण्ड प्रोटेक्शन के डायरेक्टर को इस काम के लिये बराबर जान से मार देने की धमकी भी मिल रही है, कुछ दिन पूर्व जान से मार देने की धमकी ओर 20 लाख की रँगदारी की मांग की गई थी।
यह भी पढ़े:
जेनिफर विंगेट की ग्लोइंग स्किन का राज आइये जानते है