आलिया भट्ट की खूबसूरती को देख हो जाएंगे फिदा
VON NEWS “आलिया भट्ट” बेहद खूबसूरत हैं। इसके साथ ही काफी स्टाइलिश भी, उनका फैशन सेंस इतना कमाल का है कि वो चाहें एथिनिक वियर कैरी करें या वेस्टर्न हर ड्रेस में शानदार नजर आती हैं। अवॉर्ड फंक्शन में अपने इफेक्टिव ड्रेसिंग सेंस से सबकी तारीफें लूटने वाली आलिया कैजुअल आउटफिट भी बहुत ही लाजवाब तरीके से कैरी करती हैं। कल रात अपनी बेस्ट फ्रेंड की वेब सीरीज को देखने पहुंची आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।
दरअसल, अपनी बेस्ट फ्रेंड की वेब सीरीज की स्क्रीनिंग पर पहुंची आलिया भट्ट ने “लैंवेंडर रंग” की शार्ट ड्रेस कैरी की थी। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। वी नेकलाइन ड्रेस की फुल स्लीव के साथ कमर पर नॉट थी। जो इस ड्रेस को कैजुअल लुक दे रहा था।
चेहरे पर लाइट मेकअप, पिंक लिप्स, रोजी चिक्स और खुले बालों में आलिया बेहद क्यूट लग रहीं थीं। वहीं इस खूबसूरत ड्रेस के साथ आलिया ने नियॉन स्ट्रैपी सैंडिल पहन रखी थी।
फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची आलिया के साथ उनकी मां“सोनी राजदान”और बहन शाहीन भट्ट भी थीं।
यह भो पढ़े
नेपाल बॉर्डर से भारत में प्रवेश कर रहे 6 जापानी पर्यटकों को वापस भेजा