अरहान खान की बेवफाई पर जानिए सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन:
VON NEWS: बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई को अरहान खान की बेवफाई से तगड़ा झटका लगा था। इस रियलिटी शो में अरहान खान की शादी और बच्चे का बहुत बड़ा खुलासा हुआ था। जिससे एक झटके में रश्मि देसाई की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव दिखा था। शो में रश्मि के साथ कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ शुक्ला कभी एक्ट्रेस के अच्छे दोस्त के किरदार में दिखाई दे रहे थे। दोनों साथ में पहले भी काम कर चुके हैं और लोगों को उनकी जोड़ी बहुत लुभा रही है। स्क्रीन पर भी दोनों की जोड़ी सबको पसंद आती है। इस शो में सिद्धार्थ और रश्मि कही लड़ते दिखे और तो कही दोस्ती का रिश्ता निभाते नज़र आये।
आज हम आपको बताएंगे की अरहान की बेवफाई पर सिद्धार्थ क्या सोचते है?
हाल ही में हुई एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ से पूछा गया कि आपको ये देख कैसा लगा कि सलमान खान ने अरहान खान के बारे में खुलासा कर रश्मि को सेफ किया। इसे वे इमोशनल कैसे कनेक्ट करते हैं? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- मुझे बुरा लगा कि रश्मि ने किसी पर इतना भरोसा किया और उस शख्स ने उन्हें चीट किया। सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- ”मुझे लगता है कि किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास और भरोसा सबसे अहम है। लेकिन मैंने रश्मि से इस बारे में कोई बात नहीं की है। क्योंकि मैं उस स्पेस में नहीं जाना चाहता।”
There I power in kindnesses😇😇
Happy Tuesday 💕💕💕
What is you inner power? pic.twitter.com/6ydvtLAdZP— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) March 3, 2020
यह भी पढ़े