यह बचाएंगे कोरोना वायरस से । कृपया शेयर जरूर करे

 

होमियोपैथी की दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 कोरोना वायरस से बचाने में काफी मददगार है और यह एडवाइजरी आयुष मंत्रालय ने जारी की है । इसके अलावा निम्न बातों का ध्यान रखे :-

चीन ने कहा चीन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में स्थिति को नियंत्रण से बाहर घोषित करता है, और विश्व स्वास्थ्य संगठन से देश में आपातकाल की स्थिति घोषित करने की मांग करता है

🔴 तत्काल

सऊदी अरब ने आने वाले कुछ ही घंटों में सऊदी नागरिकों को चीन से देश में लाने के लिए तीन सऊदी विमानों के प्रस्थान की घोषणा की

रूस ने हवाई क्षेत्र को बंद करने और चीन को आने वाली सभी आने-जाने वाली उड़ानों के निलंबन की घोषणा की
कोरोना फ्लू दुनिया के कई देशों और अस्पतालों में सैकड़ों मामलों में फैल रहा है
फ्लू से बचाव
1- भीड़ से बचें
2- आवश्यकता के अलावा घर से बाहर नहीं निकलना
3- मास्क लगाना
4- लोगों या घायल लोगों के साथ हाथ मिलाने के बाद हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना
5- घर के अंदर और बाहर अच्छी गर्माहट
6- दिन में दो बार स्पार्कलिंग या चबाने वाला विटामिन सी लें
7- इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए शहद खाएं
8- स्थायी रूप से गर्म पेय पीएं

9. नींबू खूब खाये
फ्लू के लक्षण:
1- गर्मी
2- खांसी होना
3- गले में खराश होना
4- ट्रेमर
5- बहती नाक
6- सिर में दर्द
7- सामान्य थकान

मैं कामना करता हूं कि हर कोई इस संदेश को उदारता से फैलाकर अपना योगदान दे … ताकि हर कोई इन उपायों से

लाभान्वित हो और इस महामारी से खुद को और दूसरों को बचा सके ।
हम भगवान से सबकी  रक्षा  की कामना करते है ।

कृपया यह शेयर करे व किसी की मदद में सहायक हो ।

मनीष वर्मा ,समूह सम्पादक वॉयस ऑफ नेशन व टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button