देहरादून में इंस्टाग्राम पर बिक रहा नशा
देहरादून : नशे के सौदागरो ने देहरादून में नशा बेचने का और ग्राहकों को सप्लाई करने का नया तरीका निकाला है
ये सौदागर अब इंस्टाग्राम पर नशा बेच रहे है क्योंकि इंस्टाग्राम पर नम्बर पकड़ में नही आता है और ज्यादातर माता पिता का ध्यान इंस्टाग्राम चेक करने पर नही जाता है ।
इस चैनल द्वारा की गई पड़ताल में ऐसे ही एक इंस्टाग्राम एकाउंट को पकड़ा गया है और उससे नशे की मांग की चैट की गई ।
अधिक जानकारी करने पर पता चला कि यह कारमैन स्कूल का 12 वी का छात्र है और अधिकतर सेंट जोसफ़ के छात्र इसके ग्राहक है ।
तथा कोरोनेशन के पास माय शॉप के आस पास ये डिलीवरी दी जाती है ।
यह चैनल सभी अभिभावकों से अनुरोध करता हे की समय समय पर अपने बच्चो का गोपनीय रूप से इंस्टाग्राम आदि अकाउंट चेक करते रहे जिससे की कही किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े
अब देखना यह है कि पुलिस इसका क्या संज्ञान लेती है ji