तेज बारिश के साथ गिरे ओले,

कोरबाVON NEWS:   “मौसम विभाग” की संभावना के मुताबिक जिले के कुछ क्षेत्रों में सोमवार की सुबह तेज बारिश हुई। कुछ इलाकों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे। जिले के पोड़ी उपरोड़ा के कुछ क्षेत्रों में रावा,कासामार, बनखेता, पुटुवां, खोडरी, लहंगाबहरा में रविवार शाम और देर रात भी आंधी-तूफान के साथ खूब ओलावृष्टि हुई।

ग्रामीण इलाकों की सड़कें पूरी तरफ ओले से ढंकी नजर आई। “मौसम विभाग”  ने 25 फरवरी तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना जताई है।

बर्फ की सफेद चादर की वजह से नजारा दिलकश हुआ मगर किसानों को इसका खामियाजा”  भुगतना पड़ा।  इलाके में आम की फसल चौपट हो गई। रविवार को क्षेत्र का पारा 31 डिग्री था जो अब 25 डिग्री हो चुका है। शहर में  जटगा के दिशा से आ रही एक वैगनआर लहँगाबहरा में धुन्ध की वजह से खेत मे उतर गई। दर्री, बिलासपुर से कटघोरा की कई सड़कों में पानी भरने और कीचड़ की वजह से यातायात प्रभावित है।

यह भी पढ़े

नर्सरी स्कूल चुनने से पहले अपने बच्चे की पसंद-नापसंद और स्कूल की एक्टिविटीज को समझें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button