BS6 इंजन वाली Hyundai Elite i20 की कीमतें आई सामने,
नई दिल्ली, VON NEWS: Hyundai Elite i20 का फिलहाल आधिकारिक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन “मीडिया” रिपोर्ट्स के अनुसार डीलर्स पर इसके BS6 वेरिएंट की कीमतें आ चुकी हैं। BS6 Elite i20 की कीमत 6.49 लाख रुपये और 8.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है। BS6 इंजन के साथ आने वाली Elite i20 फिलहाल सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। BS6 Elite i20 में चार ट्रिम लेवेल्स – Magna Plus, Sportz Plus, Sportz Plus DT और Asta (O) मौजूद हैं। ये ट्रिम्स CVT ट्रांसमिशन के साथ आते हैं और साथ ही इसका Era “ट्रिम” बंद कर दिया गया है।
Hyundai अपनी Elite i20 में से 1.4 लीटर डीजल वेरिएंट को बंद कर सकती है और यह इंजन 89 bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल “ट्रांसमिशन” से लैस है और यह एक CVT यूनिट के साथ आता है। 1.4 लीटर डीजल मोटर को Kia वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन से रिप्लेस किया जा सकता है और इसे जल्द इस गाड़ी में उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी इंजन को थोड़ा अलग ट्यून करेगी।
Elite i20 Magna Plus – 6.49 लाख रुपये
Elite i20 Sportz Plus – 7.36 लाख रुपये
Elite i20 Sportz Plus डुअल टोन – 7.66 लाख रुपये
Elite i20 Asta (O) – 8.30 लाख रुपये
यह भी पढ़े