सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 8 महीने बाद दिवंगत एक्टर को मिला खास सम्मान,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका शव बीते साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थति उनके घर में मिला था। अचानक हुई उनकी मौत ने पूरे देश को हिलकर रख दिया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 8 महीने बाद उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। दिवगंत अभिनेता को खास सम्मान से नवाजा गया है। सुशांत सिंह राजपूत को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 में बेस्ट क्रिटिक्स अभिनेता से सम्मानित किया गया है।
इस बात की जानकारी दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने खुद सोशल मीडिया पर के जरिए दी है। सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर के साथ बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट क्रिटिक्स अभिनेता के तौर पर सम्मानित किया गया है।
उनकी तस्वीर को साझा करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के लिए खास पोस्ट भी लिखा है। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इस उपलब्धि के रास्ते पर आपके द्वारा दिखाए गए समर्पण का जश्न मनाया गया है। दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट क्रिटिक्स अभिनेता का पुरस्कार जीतने के लिए स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को बधाई। हम आपको याद करते हैं!’
सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। दिवंगत अभिनेता के फैंस भी उनके पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनय की शुरुआत साल 2008 में छोटे पर्दे से की थी।