70 साल के व्यक्ति ने दो मासूम बच्चियों के साथ किया दुष्कर्म, पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: मेरठ में दिल्ली रोड स्थित फुटबॉल चौक के समीप शुक्रवार शाम एक कबाड़ी ने दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म किया। उनके रोने की आवाज सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। जिसे देखकर आरोपी भाग निकला। पुलिस ने आरोपी की तलाश में देर रात तक दबिश दी लेकिन, वह हत्थे नहीं चढ़ सका।
मामला टीपीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली रोड पर फुटबॉल चौराहे के समीप का है। टीपीनगर निवासी 70 वर्षीय शमीम शाम को पड़ोस की सात-आठ वर्षीय दो मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर घर से ले आया। वह उन्हें लेकर अपनी दुकान पर पहुंचा। वहां उनसे दुष्कर्म किया। बच्चियों की रोने की सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। जिसे देेख एक बच्ची उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली और लोगों को जानकारी दी।
इस पर भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने आरोपी की घेराबंदी की लेकिन, वह भाग निकला। घटना की जानकारी पाकर टीपी नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्ची के परिजनों से तहरीर लेकर आरोपी शमीम के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके पश्चात आरोपी के घर पर दबिश दी परंतु वह नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी की बेटी, दामाद और बेटे को हिरासत में ले लिया है। वहीं, देर रात तक टीपी नगर पुलिस आरोपी शमीम की तलाश में दबिश देने में लगी रही। पुलिस ने आरोपी की दुकान पर अपना ताला लगा दिया है।
आरोपी की तलाश में टीपीनगर पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। दोनों बच्चियों के बयान भी महिला पुलिस ने लिए हैं। इस दौरान पुलिस ने उनकी वीडियोग्राफी भी कराई है। पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया है।